राजनांदगांव, बसंतपुर – थाना बसंतपुर क्षेत्र में रानी सागर गौरव पथ के पास एक व्यक्ति द्वारा लोहे का धारदार चाकू दिखाकर राहगीरों को डराने-धमकाने की घटना सामने आई। पुलिस ने आरोपी रतनेश सिंह ठाकुर (22), निवासी ब्राम्हणपारा, बसंतपुर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम ने लगातार क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के पास से एक लोहे का धारदार चाकू जब्त किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी रतनेश सिंह ठाकुर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, और बी-9 पेट्रोलिंग टीम के आरक्षक क्रमांक 1312 व 1028 का विशेष योगदान रहा।
The post राजनांदगांव : रानी सागर गौरव पथ पर राहगीरों को चाकू दिखाकर धमका रहा था युवक गिरफ्तार, धारदार चाकू जब्त …. appeared first on .