खैरागढ़ में बीती रात की घटना
राजनांदगांव, 3 नवंबर। खैरागढ़ जिले में एक बाइक सवार को पीछे से जोरदार ठोकर मारने से बाइक में सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति को चोंटे पहुंची है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के टिकरापारा क्षेत्र में जालबांधा क्षेत्र के ग्राम मुढ़भादुर निवासी मुकेश साहू 2 नवंबर को अपनी मोटर साइकिल से अपने दोस्त सूरज राउत के साथ टिकरापारा से अपने दोस्त के दुकान स्टेट बैंक के पास खैरागढ़ जा रहे थे कि रात्रि करीबन 9 बजे पुस्पक सेल के सामने मेन रोड़ के पास एक वाहन के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे मुकेश के सिर, गाल, कंधा के पास चोंट पहुंचा। वहीं सूरज राउत को इलाज के लिए सिविल अस्पताल खैरागढ़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।
The post राजनांदगांव : सडक़ दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल appeared first on .