राजनांदगांव/रायपुर। राजनांदगांव से रेस्क्यू किए गए ऊंट, सुल्तान, का निधन रायपुर के एनिमल वाटिका में हो गया। सुल्तान को चार महीने पहले बीमार हालत में राजनांदगांव की सड़क पर छोड़ा गया था।
मिली जानकारी के अनुसार उसके एक पैर को काटना पड़ा और उसे नकली पैर देने की योजना थी। सुल्तान की देखभाल चंडखुरी स्थित वाटिका एनिमल सेंचुरी द्वारा की गई थी, लेकिन वृद्धावस्था के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
The post राजनांदगांव से लाए गए ऊंट “सुल्तान” की संघर्षभरी यात्रा का अंत, वाटिका में हुआ अंतिम संस्कार appeared first on .