देशमुख के खिलाफ शिकायत
राजनांदगांव: ग्राम टेडेसरा में रहने वाली एक गृहणी और उसकी बेटी पर मारपीट का मामला सामने आया है। मामला सोमनी थाना क्षेत्र का है , पीड़िता के अनुसार, घटना 29 अक्टूबर की है वह अपने 11 माह के पौते को लेकर अटल चौक स्टेडियम के पास बैठी थी, जब रात करीब 9 बजे सुनिल देशमुख स्टेडियम के अंदर से गाली देते हुए निकला। जब महिला ने उसे गाली देने से मना किया, तो सुनिल देशमुख वहां आया और गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी।
महिला का आरोप है कि सुनिल ने उस पर हाथ मुक्का से हमला किया, जिससे उसे सिर और पीठ पर चोटें आईं। बेटी ने जब मां को बचाने की कोशिश की, तो सुनिल ने उसे भी मुक्का मारकर घायल कर दिया। बेटी के सीने और सिर के पीछे चोटें आई हैं। पीड़िता ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
The post राजनांदगांव: स्टेडियम के पास महिला और बेटी पर हमला appeared first on .