Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : स्वच्छता ही समग्र विकास-समृद्धि की प्रथम सीढ़ी – द्विवेदी

          राजनांदगांव I रासेयो इकाई शास. शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव द्वारा संस्था प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के मुख्य संरक्षण में सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सिंघोला में आयोजित किया गया। रासेयो शिविर में प्रति दिवस का विशेष आकर्षण एवं महत्तम बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आमंत्रित नगर के प्रखर – प्रबुद्ध व्यक्तित्व डॉ. कृष्ण कुमार द्विवेदी ने शिविरार्थी छात्रा को बताया कि स्वच्छता सदा सर्वदा से समग्र विकास – समृद्धि की प्रथम सीढ़ी रही है। मानव सभ्यता विकास के प्रारंभिक समय काल में जैसे-जैसे मानव जीवनचर्या में स्वच्छता कार्य-प्रकम का प्रयोग बढ़ता गया मानव सभ्यता सतत रूप से समृद्ध और विकसित होती गई। इसका श्रेष्ठ, श्रेयष्कर जीवंत उदाहरण अखिल विश्व में स्वच्छता कार्य स्तर की दृष्टि से पिछड़े, विकासशील और विकसित राष्ट्रों का श्रेणी क्रम है जो स्वच्छता में आगे वही विकास में आगे होता है। आगे डॉ. द्विवेदी ने विशेष रूप से छात्रों को बताया कि हमारे अपने देश-प्रदेश में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 2014 में जबसे स्वच्छता अभियान चलाया गया तभी से देश ने विगत दस वर्षो में उल्लेखनीय प्रगति, समृद्धि की है और देश आज आर्थिक- सामाजिक-राजनैतिक रूप से विश्व का अग्रणी पंक्ति में आ गया है। डॉ. द्विवेदी ने उपस्थित युवा-किशोर-पीढ़ी को आह्वान किया गया कि ग्राम-ग्राम, नगर-नगर में स्वच्छता की महत्ता को जन-जन में प्रचारित कर दैनिकचर्या में इसकी अनिवार्य उपयोगिता को स्वीकार करायें और हमेशा घर-आंगन-परिसर को स्वच्छता से रखने का संकल्प भी दिलायें। विशेषकर घरों से नित्य निकलने वाले गीले-सूखे कचरें, अपशिष्ट पदार्थ का पूर्ण निपटान होने से ही व्यक्ति-व्यक्ति की शारीरिक-मानसिक क्षमता-दक्षता बढ़ती है और जिससे परिवार-समाज और देश श्रेष्ठ सार्थक अर्थाे में भौतिक-आर्थिक रूप से समृद्ध होकर विकास पथ पर दौडऩे लगता है। इसके लिए डॉ. द्विवेदी ने घरेलू एवं सार्वजनिक स्वच्छता के छोटे-छोटे उपाय बताये जिससे जल, मिट्टी, वायु तीनों तत्वों को भी स्वच्छ रखकर गहन प्रदूषण से बचा जा सकता है। इस श्रेष्ठ स्वच्छता जीवनशैली संबंधी बौद्धिक विचार विमर्श और चर्चा के लिए शिविर प्रभारी प्राध्यापक डॉ. एस.आर. कन्नौजे एवं दल नायक मिथलेश साहू, समन्वयक ओम गिरी गोस्वामी और गणेश मरकाम एवं प्रताप द्वारा विशेष आभार के साथ-साथ डायरी और बैच के द्वारा डॉ. द्विवेदी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिविरार्थी छात्रों ने रासेयो जनजागरण के नारों का बहुत ही गर्म जोशी से उद्घोष किया और स्वच्छता के संकल्प को मनसा-वाचा-कर्मणा से धारित करने हेतु प्रतिज्ञाबद्ध हुए।

The post राजनांदगांव : स्वच्छता ही समग्र विकास-समृद्धि की प्रथम सीढ़ी – द्विवेदी appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=173072