राजनांदगांव, केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर गांधी,शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे 15 दिन की अवधि को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी,इस दौरान पूरे 15 दिनों तक सेवा कार्य संबंधी अलग-अलग कार्यक्रम संपन्न होंगे, जिसके लिए जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव की सहमति से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के जिला प्रभारी सावन वर्मा एवं सह प्रभारी आभा तिवारी एवम कैलाश शर्मा ने प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाकर कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी है, जिनके द्वारा सभी 20 मंडलों में अलग-अलग दिन लगातार 15 दिनों तक कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनों को सेवा कार्य करने हेतु भी प्रेरित किया जाएगा ।
नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष एवम जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, उपाध्यक्ष सावन वर्मा ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन को जनता की सेवा के लिए समर्पित करते हैं और प्रत्येक वर्ष सेवा पखवाड़े के रूप में पूरे देश भर की भाजपा इकाईयो द्वारा जनता के हित में सेवा के कार्य किए जाते हैं । उन्होंने कहा कि मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से जनता को जनार्दन मानते हैं और उसी की सेवा के लिए दिन रात लगे रहते हैं इसलिए अपने जन्मदिन को उन्होंने जनता की सेवा के लिए समर्पित किया है ।
बैठक को पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, दिनेश गांधी एवं सावन वर्मा ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री आभा तिवारी एवं आभार प्रदर्शन कैलाश शर्मा ने किया।
*सभी मोर्चों प्रकोष्ठओं को दी गई जवाबदारी*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विशाल स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने की योजना बनाई गई,युवा मोर्चा को रक्तदान शिविर कि जिला स्तर पर आयोजन की जवाबदारी दी गई है, जिसके प्रभारी मोनू बहादुर सिंह, आकाश चोपड़ा, डीगेश साहू बनाए गए हैं। वृक्षारोपण के वृहद आयोजन को मंडल एवं बूथ स्तर पर करने की कार्ययोजना जिलाध्यक्ष बनाएंगे। प्रदर्शनी एवं पुस्तक स्टाल जिला स्तर पर आईटी विभाग एवं सोशल मीडिया प्रबंधन करेगा, जिसके प्रभारी गिन्नी चावला एवं शशांक ताम्रकार बनाए गए। चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं टीकाकरण केंद्रों पर पंपलेट लगाने का कार्य किया जाएगा, इस कार्य हेतु प्रभारी डॉ भरत रूचंदानी एवं कोमल सिंह राजपूत बनाए गए। कृत्रिम अंग एवं उपकरणों का वितरण जिला स्तर पर करने हेतु व्यापार प्रकोष्ठ व्यवसाय प्रकोष्ठ एवं आर्थिक प्रकोष्ठ को जवाबदारी दी गई, जिस हेतु प्रभारी योगेश बागड़ी, राजा मखीजा, मनीष गोलछा बनाए गए।अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसे हेतु प्रभारी खुमान देशलहरे, नीलकंठ गड़े एवं शिव वर्मा बनाए गए। मछुआरा प्रकोष्ठ द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत अमृत सरोवर पर श्रमदान किया जाएगा, जिस हेतु प्रभारी सुरजू ढीमर, शिव वर्मा एवं हकीम खान बनाए गए। महिला मोर्चा द्वारा जल संरक्षण का कार्यक्रम एवं जल ही जीवन पर जागरण का काम मंडल स्तर पर किया जाएगा, इस हेतु प्रभारी के रूप में किरण साहू, पारुल जैन एवं देवकुमारी साहू बनाई गई । आत्मनिर्भर भारत के तहत वोकल फॉर लोकल का प्रचार प्रसार बुनकर प्रकोष्ठ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा किया जाएगा, इसके लिए प्रभारी चंद्र कुमार देवांगन, प्रशांत कुशवाहा एवं एकलव्य तिवारी को बनाया गया है। इसी तरह से प्रबुद्ध जन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन विधि प्रकोष्ठ एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में जिले स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिसके संचालन हेतु विकास तिवारी एवं अशोक चौधरी को प्रभारी बनाया गया।
बैठक में तय किया गया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के दिन स्वच्छता अभियान एवं खादी खरीदी एवं किसान, जवान का सम्मान कार्यक्रम करना है जिसके लिए किसान मोर्चा एवं पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, पंचायत प्रकोष्ठ को जवाबदारी देते हुए प्रभारी हीरेंद्र साहू एवं संतोष सिंह को बनाया गया।
आज की बैठक में उपस्थित थे- भरत वर्मा, राजेंद्र गोलछा, रमेश पटेल, राजेंद्र जैन बन्टु, पूर्णिमा साहू, लीलाधर साहू, सरोजनी बंजारे, वीरेंद्र जैन, वीरेंद्र ठाकुर,गीता साहू,अशोक चौधरी, रामकुमार गुप्ता, प्रतीक्षा भंडारी, रामजी भारती, अकरम कुरैशी, गोपाल साहू,गुलाब गोस्वामी, किसुन यदु, हर्ष रामटेके, शिव वर्मा,अनिल अग्रवाल तरुण लहरबानी, प्रेम नारायण चंद्राकर, अरुण यादव, रविंद्र वैष्णव, जागेश्वर साहू, किरण साहू, नूनकरण साहू,निजाम मंडावी, गिन्नी चावला, रोहित चंद्राकर, देव कुमारी साहू,आकाश चोपड़ा, मोदीराम साहू, शरद श्रीवास्तव,मूलचंद लोधी, अशोक देवांगन,सूर्यकांत भंडारी, वीरेंद्र साहू, जीवन बंजारे, नीलकंठ गड़े, महेंद्र वैष्णव, शशांक कमलाकर, संजय सिन्हा, हकीम खान, घासी साहू , अनुराग चौरसिया,योगेश बागड़ी, मनीष गोलछा, मणिभास्कर गुप्ता, इंदुमती साहू, जागृति यदु, प्रशांत कुशवाहा, बंटी भाटिया, त्रिकोण टांक, अरुण शुक्ला, रघुवीर वाधवा, दिनेश गुप्ता, पुष्पा गायकवाड,सुजीत टंडन, हकीम खान, लक्ष्मण यादव, मनोज साहू, विट्ठल पटेल विकास तिवारी, परदेसी सोनपुर, रविंद्र रामटेके सहित बड़ी संख्या में जिले के कार्यकर्ता उपस्थित थे
The post राजनांदगांव : 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा : 15 दिनों तक होंगे अनेक सेवा कार्यक्रम appeared first on कडुवाघुंट.