राजनांदगाव। शहर के वार्ड नंबर 1, बाबुटोला में स्थित शक्तिधाम महाकाली मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा हैं। नवरात्रि महोत्सव में जस सम्राट दुकालू यादव का जस जगराता का आयोजन किया गया। जगराता में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्त देर रात तक माता के भजनों में झूमते रहे। भक्तों ने कार्यक्रम को खूब सराहा, वहीं शक्तिधाम के आयोजन की खूब प्रशंसा की।
The post राजनांदगाव : शक्तिधाम महाकाली मंदिर में जस सम्राट दुकालू यादव का जस जगराता appeared first on .