जब से बिहार सरकार ने जाति जनगणना के आंकड़े जारी किए हैं, तब से सियासी गलियारों में मानों भूचाल सा आ गया है। कुछ दल के नेताओं ने आंकड़े जारी करने पर बिहार सरकार की तारीफ की तो वहीं कुछ दलों ने विरोध किया। इसी बीच जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना कराने का वादा किया।
कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाती है तो हम बिहार की तरह छत्तीसगढ़ में भी जाति जनगणना कराएंगे। यह जानकरी सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते दी।
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में जाति जनगणना कराने का एलान किया है। मिडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की तरह राजस्थान में जाति-आधारित जनगणना कराएंगे।
यूपी में जाति जनगणना की मांग हुई तेज
बिहार में जाति जनगणना के बाद उत्तर प्रदेश में जाति जनगणना की मांग तेज हो गई है। विपक्ष के नेताओं ने जातीय जनगणना की मांग तेज की है। देश के विकास के लिए जातीय जनगणना बेहद जरूरी है। बता दें कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने जातीय जनगणना की मांग तेज की है। समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर जगह-जगह पिछड़े समाज के लोगों के साथ बैठक कर रही है। पिछड़ा वर्ग लगातार बैठक कर जातीय जनगणना की मांग उठा रहा है समाजवादी पार्टी की पिछड़ा वर्ग इकाई इस पूरे मामले को धार देने में जुटी है।
The post राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने किया बड़ा एलान ,जानें पूरा मामला appeared first on CG News | Chhattisgarh News.