जयपुर 25 नवम्बर।राजस्थान में आज विधानसभा की 199 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और वोट शाम छह बजे तक डाले जाएंगे। राज्य में पांच करोड 26 लाख से अधिक मतदाता हैं।इसके लिए 51 हजार 890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुचारू मतदान के लिए करीब दो लाख 75 हजार कर्मी तैनात किए गए हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 26 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है।शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए एक लाख दो हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मतदान के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
राज्य के सबसे ऊॅचे मतदान केंद्र माउंट आबू के शेरगांव में पहली बार मतदान कराया जा रहा है। यहां 118 मतदाता हैं।इससे पहले शेरगांव के मतदाताओं को पहाडी रास्ते से 10 किलोमीटर चलकर उतराज गांव के मतदान केंद्र जाना पडता था। मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार शेरगांव में ही मतदान केंद्र बनाया गया है।
The post राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए मतदान जारी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.