राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने आईपीएल के 16वें सीजन में जमकर आग उगली। इस रंगारंग लीग में अपना पहला शतक जड़ने के साथ यशस्वी ने कई गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए। आईपीएल 2023 में खेले 14 मैचों में उनके बल्ले से कुल 625 रन निकले और इस दौरान उनका औसत 48.08 का तो स्ट्राइक रेट 163.61 का रहा। जब यशस्वी जायवाल के परफॉर्मेंस का विश्लेषण किया जा रहा था तो एक हैरान कर देने वाला आंकड़ा सामने आया। दरअसल, इन 625 रनों में यशस्वी जायसवाल ने 77.44 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए हैं।
जी हां, यशस्वी ने इस सीजन कुल 82 चौकों की मदद से 328 रन तो 26 छक्कों की मदद से 156 रन जोड़े। यशस्वी के बाउंड्री का कुल योग 484 रन रहा जो उनके कुल रन का 77.44 प्रतिशत है।
इसी के साथ यशस्वी बाउंड्री के दम पर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल और आंद्रे रसेल की सूची में शामिल हो गए हैं।
एक सीजन में कम से कम 500 रन बनाकर सबसे ज्यादा बाउंड्री से रन बटोरने वाले इन खिलाड़ियों की सूची में कोलकाता के आंद्रे रसेल टॉप पर हैं। रसेल ने 2019 में कुल 510 रन बनाए थे जिसमें 85.49 प्रतिशत रन उन्होंने चौके छक्कों से ही बटोर लिए थे। उस साल रसेल ने कुल 31 चौके और 52 छक्के लगाए थे। इस सूची में रसेल और यशस्वी के अलावा सनथ जयसूर्या और क्रिस गेल का नाम सामिल है। गेल ने यह कारनामा दो बार किया था।
The post राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने आईपीएल के 16वें सीजन में जमकर आग उगली appeared first on CG News | Chhattisgarh News.