बलरामपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बुधवार को दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से 8 किलो सोने की लूट हो गई.
डकैतों ने दुकान संचालक के सिर पर बंदूक के बट से वार किया और 15 मिनट के भीतर दुकान से सोने-चांदी का सामान लेकर फरार हो गए.
दुकान संचालक के अनुसार सोने-चांदी के गहनों की कीमत 6 करोड़ रूपये के आसपास है.
पुलिस का कहना है कि डकैती करने के बाद पांचों आरोपी, दो बाईक में सवार हो कर झारखंड के गढ़वा ज़िले की ओर भाग गए.
इधर घटना की ख़बर मिलने के बाद छत्तीसगढ़ की पुलिस डकैतों की तलाश में झारखंड रवाना हो गई है.
15 मिनट में लूट ली दुकान
पुलिस के अनुसार रामानुजगंज में नगरपालिका चौक के पास राजेश ज्वेलर्स नाम की दुकान है.
दुकान संचालक राजेश सोनी बुधवार को दोपहर में दुकान में बैठे हुए थे, उसी दौरान बाइक से तीन युवक दुकान में पहुंचे. युवकों ने राजेश सोनी पर कट्टे के बट से हमला करना शुरु कर दिया.
इस दौरान दो आरोपियों ने दुकान में रखे जेवरात को बैग में डालना शुरू कर दिया.
आरोपियों ने मात्र 15 मिनट के भीतर दुकान लूट ली.
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. कुछ देर में ही पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
पुलिस टीम सीसी टीवी खंगालने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
एसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई है. छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस टीम मिलकर काम कर रही है.
लूट की इस वारदात की जानकारी लगते ही रामानुजगंज के व्यापारी राजेश सोनी की दुकान में पहुंच गए.
घटना के विरोध में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया.
व्यापारियों ने बताया कि 11 माह पहले भी नगर में लूट की घटना हुई थी.
17 अक्टूबर 2023 को दीपक ज्वेलर्स की संचालिका सुषमा सोनी लूट की शिकार हुई थी. अब तक उस लूट के आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है.
The post रामानुजगंज में ज्वेलर्स दुकान से 6 करोड़ की लूट appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.