मुंगेली।कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिले में संचालित विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दवाओं के क्रय-विक्रय रिकार्ड प्रस्तुत न कर पाने पर 05 मेडिकल स्टोर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
औषधि निरीक्षक ने बताया कि आकृति मेडिकल स्टोर्स पथरिया, आनंद मेडिकल स्टोर्स पथरिया, शिवालय मेडिकल स्टोर्स लोरमी, हर्षिता मेडिकल स्टोर्स गोडखाम्ही, हरीश मेडिकल स्टोर्स बरेला तथा रूद्र मेडिकल स्टोर्स चकरभाठा का निरीक्षण किया गया और दवाओं के क्रय-विक्रय रिकार्ड की जांच की गई।
जिसमें रिकार्ड प्रस्तुत न कर पाने पर पांच फर्मों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
साथ ही हरीश मेडिकल स्टोर्स बरेला से बुखार की दवा का नमूना संकलित किया गया है, जिसे जांच हेतु कालीबाड़ी रायपुर स्थित लैब भेजा जायेगा।
The post रिकार्ड प्रस्तुत न कर पाने पर 05 मेडिकल स्टोर्स को कारण बताओ नोटिस जारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.