Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
रेंज के नए IG अजय यादव ने किया पदभार ग्रहण, कहा : बिलासपुर बड़ा रेंज,पोलिसिंग को लेकर कही यह बात

बिलासपुर।बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने आज आईजी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इसके पहले पुलिस महात्मा ने नवनियुक्त आईजी अजय कुमार यादव का स्वागत के साथ गॉड ऑफ ऑनर किया। आईजी अजय यादव ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत कर संभाग के कानून व्यवस्था पर विशेष नजर रखने की बात कही।

सवाल जवाब के दौरान आईजी यादव ने कहा कि निश्चित रूप से अपराधी गतिविधियों में वृद्धि हुई है अधिकारियों के साथ बैठक कर विषय को लेकर गंभीर मंथन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान बताया कि बिलासपुर प्रदेश का सबसे बड़ा पुलिस रेंज है। जाहिर सी बात है कानून व्यवस्था को लागू करना पुलिस की पहली प्राथमिकता में है।

नशा और अपराध के इसके अलावा भी अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ रणनीति तैयार कर अभियान चलाया जाएगा। अजय यादव ने बताया कि बिलासपुर शहर का तेजी से विस्तार हुआ है संभव है अतिरिक्त स्थान की जरूरत हो इस बारे में पता लगाया जाएगा।

आईजी ने कहा कि पुलिस न केवल फोन रिकॉर्ड अथवा सीसीटीवी के जरिए अपराधियों तक पहुंचती है बल्कि उसका अपना एक अलग से इंटेलिजेंस सोर्स भी होता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गांजे ,शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। और भी कई सवालों का उन्होंने जवाब दिया देखे वीडियो।

The post रेंज के नए IG अजय यादव ने किया पदभार ग्रहण, कहा : बिलासपुर बड़ा रेंज,पोलिसिंग को लेकर कही यह बात appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/ranges-new-ig-ajay-yadav-took-charge-and-said-this-regarding-bilaspur-bada-range-policing/