Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
रोज की झिक झिक से परेशान….दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट….आरोपी ने बताया…पत्नी को हमेशा देती थी शह

बिलासपुर—पचपेढी पुलिस ने 302 के आरोपी को घटना के बाद चंद घटों में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। आरोपी का नाम शान्तनु यादव है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रोज की लड़ाई झगडा से तंग आकर दामाद सास को जान से मार डाला। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से अपराध में उपयोग किए गए गमछा, मोटर सायकल और मोबाईल बरामद किया है।

पचपेढ़ी पुलिस के अनुसार 17 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे जानकारी मिली कि अमलडिहा स्थित झरियापारा निवासी कुन्ती बाई की लाश घर में मिली है। घटना के समय घर में कोई नहीं था। घटना की जानकारी कुन्ती बाई की बेटी ने दी। मौके पर पहुंचने के बाद पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि विधवा कुन्ती बाई भटट की उम्र 70 साल है।

मर्ग जाच के दौरान मृतिका कुन्ती बाई की पीएम रिपोर्ट के आधार पर शान्तनू यादव के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ को अंजाम दिया गया। आरोपी ने कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया की उसकी पत्नि निर्मला यादव को बाहर काम में जाने से मना करता था। इस बात को लेकर उसकी पत्नी लड़ाई झगडा करती थी। सास कुन्ती बाई पत्नी का साथ देती थी। 18 अक्टूबर 2023 को भी घर आया। पत्नी घर पर नहीं थी…इसी दौरान सास ने उसके साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया।

आोपी ने बताया कि रोज-रोज के लडाई झगडे से तंग आकर गमछा से मुंह दबा कर हत्या कर दिया। आरोपी ने जानकारी दिया कि गमछा को हत्याके बाद जोंधरा ईटा भट्ठा में छिपा कर रखा है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर गमछा और मोबाइल को बरामद किया। विधिवत गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल भेजा गया है।

The post रोज की झिक झिक से परेशान….दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट….आरोपी ने बताया…पत्नी को हमेशा देती थी शह appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/fed-up-with-the-daily-hassles-the-son-in-law-killed-his-mother-in-law-the-accused-told-that-she-always-supported-his-wife/