क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले विश्व कप का आगाज हो चुका है। आईसीसी ने मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 के पूरे शिड्यूल का ऐलान कर दिया। इस बार भारत इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा।
लखनऊ के अलावा टूर्नामेंटों के मैचों का आयोजन भारत में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, धर्मशाला, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ICC World Cup 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें से 8 टीमें मुख्य टूर्नामेंट के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि 2 टीमें क्वालीफायर्स मुकाबले के जरिए टूर्नामेंट खेलेंगी।
The post लखनऊ में इस बार 5 मैच खेले जाएंगे, आइए जानते हैं कि किन टीमों के बीच होगा मुकाबला.. appeared first on CG News | Chhattisgarh News.