नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही हर दल में टिकट को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। पर्दे के पीछे दावेदारों ने पैरवी तेज कर दी है। दावेदार देर शाम से पार्टी कार्यालय से लेकर बड़े नेताओं की चौखट पर पहुंचने लगे। एक तरफ बीजेपी में सास-बहू और बड़े नेताओं की पत्नियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं सपा में ब्राह्मण चेहरे को टिकट मिलने की चर्चा है।
हालांकि बसपा में सबकी निगाहें पार्टी सुप्रीमो मायावती की तरफ टिकी हैं जबकि कांग्रेस से पार्टी सूत्र बताते है की मेयर टिकट के लिए कांग्रेस से सबसे पहला नाम जानी मानी आर्किटेक्ट सविता अग्रवाल का आता है। कौन है आर्किटेक्ट सविता अग्रवाल ?
लखनऊ कांग्रेस से टिकट मांगने वाली सविता अग्रवाल का गांधी परिवार से पुराने तालुकात है। इनके पिता एमसी महेश्वरी 1964 में कांग्रेस में शामिल हुए थे तो वहीं इनके भाई कांग्रेस पार्टी में कोषाध्यक्ष भी रह चुके है।
सविता अग्रवाल का परिवार लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से सक्रिय रूप में जुड़ा रहा है। सविता अग्रवाल टिकट को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी उत्साहित है। सविता अग्रवाल के नेक व सामाजिक कार्यों के चलते लखनऊ की जनता भी इन्हे खासा पसंद कर रही है। कांग्रेस पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को भी यह समझने की जरूरत है की आखिर सभी प्रत्याशियों में पार्टी के लिए सक्रिय रहकर सबसे ज्यादा योगदान किसने दिया और कौन लखनऊ में मेयर की कुर्सी को काबिज करने में सफल भूमिका को निभा पाएगा। फिलहाल कांग्रेस पार्टी की और से टिकट के दावेदारों में सबसे पहला नाम सविता अग्रवाल का लिया जा रहा है, बाकी बहुत कुछ समय के गर्भ में है।
The post लखनऊ मेयर चुनाव में कांग्रेस पार्टी की और से टिकट दावेदारी में सविता अग्रवाल सबसे आगे… appeared first on CG News | Chhattisgarh News.