बिलासपुर— रतनपुर पुलिस ने अमानत में खयानत के आरोपी बलरामपुर से गिरफ्तार किया है। रामानुजगंज निवासी आरोपी का नाम शमशीर सिद्धिकी है। आरोपी ने मालिक ट्रेलर लेकर फरार हुआ। शिकायत के बाद ट्रेलर को लावारिस हालत में बरामद किया गया। इसके अलावा आरोपी ने 274 लीटर डीजल अफरा तफरी भी किया। साथ ही नगद लेकर फरार हो गया। अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर की सूचना पर धर दबोचा गया।
रतनपुर पुलिस के अनुसार जूना बिलासपुर निवासी आशीष सारथी अपने ट्रेलर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। आशीष ने बताया कि अंगद रोड लाईस कम्पनी का संचालन करता है। ट्रेलर वाहन CG 10 AT 9400 के चालक शमसीर सिद्धिकी चुमरा रामानुजगंज बलरामपुर का रहने वाला है। वाहन को लावारिस हालत में छोड़कर भाग गया। चालक ने 274 लीटर डीजल की अफरा तफरी भी किया। साथ ही 4500 रूपये नगद पर भी हाथ साफ किया।
पीड़ित की शिकयात पर आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 407 के तहत अपराध दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी बलरामपुर में छिपा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को धऱ दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ट्रेलर में भरे 274 लीटर डीजल को एक अज्ञात ट्रेलर वाहन चालक को 15000 रूपये में बेचना बताया। इसके बाद वाहन को छोड़कर बिक्री रकम और खर्च के लिए मिले नगद 4500 रूपयों को लेकर गढ़वा झारखण्ड चला गया। इस दौरान उसने 17000 रूपये खर्च किया। इस समय उसके पास मात्र 2500 रूपये ही हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।