बिलासपुर—सिटी कोतवाली पुलिस ने लाखों रूपयों का सामान लूटपाट को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ा है। आरोपी का नाम अभिषेक तिवारी ऊर्फ पिन्टु है। पिन्टू करबला स्थित कश्यप कालोनी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ विधिवत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी से लूट का सामान भी जब्त किया गया है।
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार कृष्णानगर निवासी विशाल ने लूटपाट का अपराध दर्ज कराया। फरियादी ने बताया कि 4 मार्च की दोपहर 3 बजे के आसपास उसकी दादी घर आंगन में बैठी थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति आकर दादी से पूछा कि भैया कहां है । दादी ने बताया कि भैया दुकान में है। इसके बाद व्यक्ति ने दादी के गल से सोने का लाकेट लूटा। और अपनी स्कुटी सीजी 10 बी.एल. 1943 से फरार हो गया।
रिपोर्ट लिखे जाने के बाद आरोपी की पतासाजी की गयी। नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर ने बताया कि स्कुटी सीजी 10 बी.एल. 1943 से एक व्यक्ति पुराना बस स्टैण्ड के पास घूम रहा है । जानकारी के बाद तत्काल घेराबन्दी कर आरोपी अभिषेक तिवारी उर्फ पिन्टू को पकडा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया गया। पिन्टू के कब्जे से सोने का लाकेट वजनी 4 ग्राम कीमत 24000 रूपये को बरामद किया गया। साथ ही आरोपी की स्कूटी को भी जब्त किया गया। विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
विशेषयोगदानः- निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर, उनि चंदन सिंह मरकाम, आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, प्रेम सूर्यवंशी,