रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है. आए दिन चाकूबाजी का नया मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां लूडो खेल रहे एक युवक पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला किया गया है. गंभीर रूप से घायल युवक को आसपास के लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबडेकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक का उपचार चल रहा है.
मोहम्मद शरीफ और शहबाज लूडो खेल रहे थे। इसी बीच आरोपी साजन और एक नाबालिग वहां पहुंचा. दोनों ने मिलकर लूडो खेलने से मना करने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगे. इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया.
तभी आरोपी साजन और अपचारी बालक ने रॉड और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गए. इसकी शिकायत पीड़िता के भाई ने थाने में दर्ज कराई है.
वही पुलिस ने एक नाबालिग सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों तत्काल होगी गिरफ्तारी
जानकारी देते हुए टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि “इस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें साजन के साथ अपचारी बालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है.