बिलासपुर— चुनावी संग्राम के बीच प्रदेश के साथ बिलासपुर में भी परम्परागत विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जैसा की पता है कि चुनावी साल में बिलासपुर का व्यापारी संगठन विजयादशमी पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन करता है।
इस बार भी व्यापारी संगठन ने अपनी जिम्मेदारियों को हमेशा की तरह बखुबी से निभाया। नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने परम्परा अनुसार भगवान राम की उतारी उतार कर देश प्रदेश और जिले के लिए शुभाषीष मांगा। भगवान के राम के साथ बुराई का प्रतीक रावण का दहन किया।
जानकारी देते चलें कि पांच साल में एक बार यानि चुनावी साल में हमेशा की तरह जिले के व्यापारी संगठनों ने मिलकर पुलिस लाइन मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया।
मैदान में हजारों हजार की संख्या में शहर से लेकर गांव की जनता रावण दहन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची। इस दौारन मंच पर जिले के दिग्गज व्यापारी और नेताओं नें नगर विधायक शैलेष पाण्डेय के साथ मंच साझा किया।
मंच पर प्रमुख रूप से नगर विधायक शैलेष पाण्डेय के अलावा , प्रकाश ग्वालानी, संजय मित्तर, जितेन्द्र गांधी, कमल विधानी, जय प्रकाश मित्तल,देवीदास वाधवानी, शेष नजरूद्दीन, विजय पाण्डेय समेत गणमान्य लोग मौजूद थे। विशेष रूप से अधिकारी वर्ग के अलावा परिवार के सदस्यों के अलावा नगर विधायक की पत्नी भी मौजूद थीं….।
रावण दहन के पूर्व नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने भगवान राम,सीता और लक्ष्मण, हनुमान की आरती उतारकर नगर वासियों की तरफ से अपना श्रद्धासुमन भेंट किया। इसके बाद रावण दहन का कार्य पूरा किया।
नगर विधायक ने इस दौरान सभी को बुराई पर अच्छाई की जीत की बधाई दी। रावण दहन कार्यक्रम को देखकर उपस्थित हजारों लोगों ने जमकर आनन्द उठाया। इस दौरान आकाश रंग विरंगा देखने को मिला।
The post विजयदशमी पर्व…आतिशबाजी देख लोग…मंत्रमुग्ध निहारते रहे आकाश…नगर विधायक ने किया रावण दहन…बिलासपुर वासियों की दी बधाई appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.