Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
विजयी भवः ग्वालियर में भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को दी शिकस्त, तिरंगा लेकर झूमे फैंस, केंद्रीय मंत्री सिंधिया बोले- अविस्मरणीय क्षण

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारत बांग्लादेश टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है।

बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हारने के बाद अब T20 फॉर्मेट में भी भारतीय टीम बांग्लादेशी टीम पर भारी नजर आई। तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने बांग्लादेश को मैच में शिकस्त दी है, यह मैच इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि 14 साल बाद ग्वालियर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN T20 MATCH: सचिन तेंदुलकर का जबरा फैन पहुंचा ग्वालियर, कर दिया जीत का शंखनाद, स्टेडियम में देखते ही बढ़ जाता है टीम का मनोबल

वरुण और हर्षदीप ने झटके तीन-तीन विकेट

T20 सीरीज के इस पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया। टीम इंडिया में मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी का इंटरनेशनल डेब्यू हुआ और दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार परफॉर्मेंस भी किया। बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने 19.4 ओवर में 127 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और हर्षदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन तीन विकेट हासिल किये। साथ ही हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और वाशिंगटन सुंदर ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया।

हार्दिक पांड्या का बड़ा योगदान

पहली पारी के बाद जब भारतीय टीम की पारी शुरू हुई तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने तेजी से शुरुआत में रंग बटोरना शुरू किया, लेकिन अभिषेक शर्मा सात गेंद पर 16 रन बना कर रन आउट हो गए और इस तरह भारत का पहला विकेट गिरा। लेकिन भारतीय युवा खिलाड़ियों ने अपने रनों की गति को नहीं रोका और सिर्फ तीन विकेट गंवाकर 11.5 ओवर में ही 128 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। इस जीत के पीछे हार्दिक पांड्या का सबसे बड़ा योगदान रहा उन्होंने 16 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाए। उनके साथ ही संजू सैमसन ने 29 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 29 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी ने भी 16-16 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 1st T20: भारत ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, अर्शदीप और वरुण ने झटके 3-3 विकेट

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी बधाई

ग्वालियर में भारत की जीत पर केंद्रीय मंत्री और मैच आयोजन समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X पर पोस्ट कर टीम इंडिया और क्रिकेट प्रेमियों को बधाई दी और लिखा कि ….”विजयी भवः! ग्वालियर की धरती पर आयोजित T-20 INDvsBAN मैच में भारतीय टीम की यह ऐतिहासिक और शानदार जीत क्रिकेट प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय पल है। दर्शकों के उत्साह और रोमांच से सराबोर श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में जीत का डंका बजाकर ‘टीम इंडिया’ ने आज क्रिकेट के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है। ग्वालियर- चंबल के मेरे सभी क्रिकेट प्रेमियों को इस धमाकेदार जीत की बधाई…आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बेटे युवराज महान आर्यमन सिंधिया और महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ मैच का लुफ्त उठाते हुए नजर आए।

ग्वालियर के नवनिर्मित माधव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारत बांग्लादेश के बीच हुए इस मैच को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे और जैसे ही भारतीय टीम ने मुकाबला जीता वैसे ही दर्शकों की खुशी आसमान पर जा पहुंची और लोग जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

https://lalluram.com/mp-gwalior-india-defeated-bangladesh-by-seven-wickets-in-the-first-t20-match/