बिलासपुर—लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में युवा जगत बढ़-चढ़ कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता नजर आ रहा है। इसी क्रम में युवा पी़ढी ने रविवार को मतदान करने और कराने का संकल्प लिया है। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने कोनी में बड़ी संख्या में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। कोनी में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया।
विश्वविद्यालय के छात्रों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। युवाओं ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। छात्रों ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए। चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सभी को अपनी भागीदारी निभाना होगा।