Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
विष्णुभोग धान के भाव में उछाल, आवक तेज

भाटापारा|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सहकारी समितियों में इन दिनों समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है. उसके बाद भी प्रदेश के कृषि उपज मंडियों में धान की आवक लगातार बनी हुई है.

प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी भाटापारा में तो अन्य जिलों के साथ दूरस्थ गांवों से भी किसान धान लेकर पहुंच रहे हैं. क्योंकि यहां अन्य मंडियों से दाम अच्छे मिल रहे हैं.

बुधवार को तो यहां विष्णुभोग ईनेम धान 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बिकी. वहीं सामान्य विष्णुभोग धान 4080 रुपए प्रति क्विंटल पर बेचा गया.

इसी तरह भाटापारा मंडी में उन्हारी फसलों की भी संतोषजनक आवक बनी हुई है.

भाटापारा कृषि उपज मंडी में आसपास के किसानों के अलावा दूर दराज के जिले मुंगेली, बेमेतरा, सारंगढ़, महासमुंद, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, चांपा-जांजगीर, बिलाईगढ़, कवर्धा, बिलासपुर, रायपुर सहित अन्य जिलों के किसान धान बेचने पहुंच रहे हैं.

इन किसानों का कहना है कि आस-पास जिलों की मंडियों से भाटापारा मंडी में उन्हें अपनी उपज का अच्छा दाम मिलता है.

यहां जितना भाव मिलता है किसी दूसरे मंडी में नहीं मिलता है. इसीलिए वे हमेशा धान और उन्हारी फसल को लेकर यहां पहुंचते हैं.

बताया गया कि विष्णुभोग धान को इस सीजन अच्छा भाव मिल रहा है. बुधवार को 5 हजार रुपए क्विंटल तक धान का भाव गया.

विगत 18 जनवरी को 5070 रुपये तक भी बिका था. विष्णुभोग के अलावा यहां अन्य प्रजाति के धान को भी अच्छा भाव मिल रहा है.

बुधवार को श्रीराम धान को 2900 रुपए और एचएमटी धान को 2781 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बेचा गया.

इसी तरह महामाया नया धान 2881 रुपये प्रति क्विंटल और सरना धान 2230 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर बिका.

भाटापारा मंडी प्रांगण में गेहूं की भी प्रर्याप्त आवक हो रही है. बुधवार को गेहूं की बोली 2651 रुपये प्रति क्विंटल तक गई.

इसी तरह तिवरा 5080 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बेचा गया. वहीं बटरी 5007 रुपये प्रति क्विंटल के दर से किसानों ने बेचा.

इसी प्रकार अन्य उन्हारी फसलों की आवक हो रही है.

बताया गया कि सुगंधित पतला धान के अलावा यहां महामाया नया के भाव में भी काफी उछाल आया है.

इस वजह से काफी दूर-दूर से किसान महामाया धान लेकर भाटापारा कृषि उपज मंडी बेचने पहुंच रहे हैं.

The post विष्णुभोग धान के भाव में उछाल, आवक तेज appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/increase-in-price-of-vishnubhog-paddy-arrival-fast-20250123/