रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत नया रायपुर में “महावृक्षारोपण अभियान – 2024” का पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस दौरान पीपल, नीम, हर्रा, बहेरा का पौधा रोपा। अभियान में मंत्रिमंडल के साथियों सहित स्कूली बच्चे, पुलिस व सुरक्षाबल के जवानों और वन विभाग के अमले ने अपनी सहभागिता निभाई।
वन विभाग द्वारा समूचे छत्तीसगढ़ में 4 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है, जिसकी सार्थक शुरुआत आज हुई है। पूरे प्रदेश में इस अभियान के प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस महती अभियान के लिए वन मंत्री, उनके विभाग और पूर्ण समर्थन देने के लिए प्रदेशवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, अभिनंदन करता हूँ।
The post वृक्षारोपण से स्वच्छ एवं स्वस्थ बनेगा हमारा छत्तीसगढ़ appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.