बलौदा बाजार। विभागीय आदेश को लेकर विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सहायक शिक्षक को DEO ने निलंबित कर दिया। यह मामला बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक स्थित शासकीय प्राथमिक शाला करमंदी का है, जहां पदस्थ सहायक शिक्षक झब्बूलाल साहू को निलंबित कर दिया गया।
दरअसल हाल ही में सरकारी स्कूलों में होने जा रही तिमाही परीक्षा के पर्चे आउट हो जाने के चलते विभाग ने परीक्षा को निरस्त करने का आदेश जारी किया था। यह आदेश जब बलौदाबाजार जिले के शिक्षा विभाग के एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में डाला गया तो शिक्षक झब्बूलाल साहू ने इस आदेश को कुत्तों का प्रचार पत्र बताया।
शिक्षक झब्बूलाल साहू द्वारा की गई इस टिप्पणी की सभी ने आलोचना की और इसकी शिकायत बिलाईगढ़ के BEO से कर दी। BEO ने मामले की जांच करते हुए यह पुष्टि की कि संबंधित टिप्पणी शिक्षक झब्बूलाल साहू के मोबाइल से ही हुई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा DEO बलौदा बाजार से की। इसके बाद शोकॉज नोटिस का जवाब शिक्षक से लिया गया और उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया। शिक्षा झब्बूलाल साहू को BEO कार्यालय, बिलाईगढ़ में अटैच किया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…