कोरबा। जिले से शराबी शिक्षक की करतूत सामने आई है.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को नोटिस जारी कर जांच का आदेश दिया है। यह मामला पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के माचाडोली हायर सेकेंडरी स्कूल का है.
शिक्षक योगेश कुमार बच्चों को पढ़ाने के बदले नशे में स्कूल पहुँचते हैं। और फिर सो जाए हैं। शिक्षक की हरकतों से बच्चे काफी परेशान थे। हार मानकर
बच्चों ने ही शिक्षक का नशे में सोते वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्राचार्य से जानकारी ली है। डीईओ ने टीम गठित कर जांच के लिए भेजने की बात कही है. वहीं नोटिस जारी कर दिया गया है. जांच के दौरान बच्चों और शिक्षकों का बयान दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्यवाही की जाएगी।