कोण्डागांव। जिला पुलिस ने शराब के अवैध तस्करी मामले में 6 तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार तस्कर शराब को रायपुर से जगदलपुर की ओर ले जा रहे थे। जब्त अवैध शराब की कीमत 2,99,000 आंकी गई हैं। इसके साथ ही दो कारें, एक स्कूटी, और नगद राशि बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक 7 नवंबर को अंतरराज्यीय शराब तस्करी की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के अनुसार, एक सफेद स्कूटी में सवार व्यक्ति काले रंग की रेनॉल्ट काइगर और बोलेनो कारों को पायलेट करते हुए रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रहा था। इन वाहनों में अवैध अंग्रेजी शराब लाई जा रही थी। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केडी पटेल और उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीश भार्गव के नेतृत्व में कोण्डागांव थाना और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने नारायणपुर तिराहे पर मेन रोड में नाकाबंदी कर इन वाहनों को रोका। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी अवैध शराब तस्करी में संलिप्त थे। वाहनों की तलाशी में बोलेनो कार से 26 बक्से और रेनॉल्ट काइगर से 26 पेटी शराब बरामद हुई। स्कूटी की डिक्की से एक लाख रुपए नगद भी जब्त किया गया।
रायपुर से जगदलपुर की ओर ले जा रहे थे अवैध शराब
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि वे इस शराब को बिक्री के उद्देश्य से रायपुर से जगदलपुर ले जा रहे थे। इस कार्रवाई में आरोपियों की पहचान संजय सिंह (कोण्डागांव), दिनेश लहरे (बस्तर), राजू कुमार रोटे (बस्तर), वेदांत चौरसिया (दुर्ग), बलजीत सिंह (दुर्ग), और विष्णु दास (धमतरी) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 52 बक्से में 2600 बोतल शराब (मूल्य 2,99,000 रुपए), दो कारें, एक स्कूटी (मूल्य 10,60,000 रुपए), 1,68,500 रुपए नगद और 6 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। कुल जब्त संपत्ति की कीमत 15,27,500 रुपए बताई गई है।
आरोपियों के खिलाफ थाना कोण्डागांव में 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।