शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने दो मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास पुलिस ने साढ़े चार किलो अफील बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग साढ़े चार करोड़ रूपए बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: जिला कारागार में कैदी का शौचालय में मिला शव, प्रेमिका की हत्या के मामले में हुई थी जेल
दरअसल, पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र का है. जहां एसओजी और थाना पुलिस ने दो मादक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े चार किलो अफीम बरामद की है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रूपये आंकी गयी है.
इसे भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान का झलका दर्द, कहा- भारत रत्न का हकदार था, किताब चोर बना दिया
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात क्षेत्र के बरेली मोड़ से कमलेश यादव (36) और जितेंद्र यादव (34) को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चार किलो 500 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम ,दो मोबाइल और 2290 रूपये बरामद किए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post शाहजहांपुर में साढ़े 4 करोड़ की अफीम बरामद, दो गिरफ्तार appeared first on Lalluram.