Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर/कुनकुरी के 12 विद्यार्थी सहित संभाग के 14 विद्यार्थी पंडित रेवती रमण मिश्र स्मृति पुरस्कार से सम्मानित

Sankalp Jashpur/जशपुर नगर।सरगुजा शैक्षणिक संभाग (सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर) से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए, गणतंत्र दिवस को पंडित रेवती रमण मिश्र फाउंडेशन कार्यालय में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में पुरस्कार के संस्थापक अनूप कुमार मिश्र के द्वारा मेरिट में आए चयनित मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित किया.

Sankalp Jashpur/उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दिया एवं पंडित जी द्वारा रचित कविता “मातृभूमि का प्यार में लेकर हम जीते हैं” का गायन सभी छात्रों के साथ किया, प्रभु नारायण वर्मा ने अपने उद्बोधन में बच्चों के भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन के साथ शुभकामनाएं भी दिया

कार्यक्रम में शशि‌कांत दुबे, अरुण त्रिपाठी एवं चयनित मेधावी छात्र छात्राएं एवं उनके परिवार के सदस्य एवं मित्रगण विशेष रूप से उपस्थित थे..

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप ज्योति परम ज्योति दीप ज्योति जनार्दनः एवं सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके एवं पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया एवं समापन वन्दे मातरम के सुमधुर गायन के साथ सम्पन्न हुआ

कक्षा 12वीं के पुरस्कृत छात्र
1- कु प्रिया रोहरा, मनेन्द्रगढ़, अंक 96.20%, पुरस्कार ₹5000/
2- श्री देवकुमार देवांगन, जशपुर, अंक 95.40%, पुरस्कार ₹3000/

कक्षा 10वीं के पुरस्कृत छात्र
1- श्री रोहित यादव, जशपुर, अंक 98.83%, पुरस्कार ₹3000/
2- कु पिंकी यादव, जशपुर, अंक 98.17% पुरस्कार ₹2000/
3- श्री सूरज पैंकरा, जशपुर, अंक 98.17%, पुरस्कार ₹2000/
4- श्री आदित्य राज गुप्ता, कुनकुरी, अंक 97.67%, पुरस्कार ₹2000/
5- कु आरती चौहान, जशपुर, अंक 97.50%, पुरस्कार ₹2000/
6- श्री योगेश सिंह, जशपुर, अंक 97.50% पुरस्कार ₹2000/
7- कु वंशिका गुप्ता, अम्बिकापुर, अंक 97.50%, पुरस्कार ₹2000/
8- कु आकांक्षा साहू, जशपुर, अंक 97.37%, पुरस्कार ₹2000/
9- कु बुलबुल यादव, कुनकुरी, अंक 97.33%, पुरस्कार ₹2000/
10- श्री सक्षम एक्का, जशपुर, अंक 97.33%, पुरस्कार ₹2000/
11- कु रिंकी यादव, जशपुर, अंक 97.17%, पुरस्कार ₹2000/
12- श्री अनुज कुमार, जशपुर, अंक 97.17%, पुरस्कार ₹2000/
13- श्री अर्जुन सिन्हा, कुनकुरी, अंक 97.17%, पुरस्कार ₹2000/
14- श्री अमन सिंह, कुनकुरी, अंक 97.00%, पुरस्कार ₹2000/

https://www.cgwall.com/14-students-of-the-division-including-12-students-of-sankalp-educational-institute-jashpur-kunkuri/