बिलासपुर— संभाग और जिला कार्यालयों में आन बान से तिरंगा फहराया गया। इसी क्रम में संभागायुक्त कार्यालय में कमिश्नर ने और जिला कार्यालय में कलेक्टर ने झण्डा रोहण किया। शहीदों को नमन् कर तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान कर शहीदों के नाम अपने आस्था के फूल को समर्पित किया।
कलेक्टोरेट, कम्पोजिट बिल्डिंग में ध्वजारोहण
कलेक्टोरेट बिलासपुर समेत नए और पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में गणतंत्र दिवस आन बान शान से मनाया गया। सभी जगह कलेक्टर अवनीश शरण नेे ध्वजारोहण किया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रगान किया। कलेक्टोरेट परिसर स्तित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर कलेक्टर ने माल्यार्पण कर नमन् किया। इस अवसर पर एडीएम आर.ए. कुरूवंशी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने अपने निवास कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया।
संभागायुक्त ने किया ध्वजारोहण
संभागायुक्त कार्यालय में कमिश्नर शिखा राजपूत तिवारी ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद राष्ट्र गान ’’जन-गण-मन’’ गाया । मौके पर उपायुक्त अर्चना मिश्रा और अखिलेश साहू समेत संभागायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। कमिश्नर ने अपने निवास कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया।