बिलासपुर,,,अधिकारियों के साथ बैठक कर कलेक्टर ने निर्देश दिया है की मानसून के मद्देनजर सभी स्थितियों के मद्देनजर तैयारी रखे। संभावित बाढ़ से बचाव के लिए कार्य-योजना तैयार करे।लटके बिजली तारों को अभियान चलाकर ठीक करे। खा द-बीज भण्डारण के अलावा वितरण को भी सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने यह समीक्षा बैठक के दौरान प्लसमेन्ट कैम्प के लिए सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना नोडल अधिकारी बनाया।कलेक्टर ने टीएल बैठक में सख्त निर्देश दिया की प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाये।
कलेक्टर अवनीश शरण ने मानसून आगमन के साथ अतिवृष्टि और बाढ़ की संभावित स्थिति के मद्देनजर अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। टीएल बैठक में काम काज की समीक्षा के दौरान कहा की राहत और बचाव कार्य के लिए वैकल्पिक कार्य-योजना तैयार रखे।
कलेक्टर ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की अभी से पहचान करे । ऐसे भवनों को भी चिन्हित करे जहां पर प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर लगाई जा सके। कलेक्टर ने टीएल बैठक में जोर देते हुए अधिकारियों को स्पष्ट किया की विभिन्न माध्यमों से प्राप्त पत्रों समीक्षा करे और उसका निराकरण में तेजी लाये।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि बरसात शुरू होने के बाद कभी भी अतिवृष्टि के हालात बन सकते हैं। हमें अपनी तैयारी चौकस रखनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर तत्काल लोगों को राहत पहुंचाई जा सके। कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को भी मुनादी के जरिए चेताने को कहा है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को भी अलग से मेडिकल टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि आंधी तूफान अथवा अन्य कारणों से खेतों और सार्वजनिक रास्तों पर बिजली के तार झूल रहे हैं। इससे टकराकर अनहोनी की आशंका रहती है। इसलिए बिजली विभाग को अभियान चलाकर इन्हें सुधारने को कहा गया है। अतिवृष्टि के कारण मकान अथवा अन्य क्षति होती है तो राजस्व विभाग अधिकतम एक सप्ताह में उन्हें सहायता राशि दिलाना सुनिश्चित करें।
मौसमी बीमारी की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं कर्मचारी अपने मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें ताकि तत्काल स्थिति को संभाला जा सके।
कलेक्टर ने बैठक में खाद-बीज के उठाव एवं वितरण की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने इलाके के सोसायटियों पर नजर रखने और दौरा करने को कहा है। उपलब्ध सभी सामग्री बिना परेशानी के मिलनी चाहिए। यदि कोई खाद अथवा बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तो उसका वैकल्पिक उपाय भी किसानों को सुझाया जाये। खरीदी केन्द्रों से धान उठाव की समीक्षा करते हुए बिरकोना सोसायटी से 2-3 दिनों में अनिवार्य रूप से उठा लेने के निर्देश दिए।
खनिज अधिकारी ने बैठक में स्पष्ट किया कि नदी से रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लग चुका है। लेकिन पहले से संग्रहित किये गये रेत का परिवहन परिवहन किया जा सकता है। बशर्ते उन्हें रायल्टी पर्ची कटाना होगा। पौधरोपण की तैयारी की भी बैठक में समीक्षा की गई। वन अधिकारी ने बताया कि 2.66 लाख पौध वर्तमान में उपलब्ध है। इच्छुक लोगों को घर-घर पहुंचाकर उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर कार्यालय में भी 1 जुलाई से निःशुल्क पौधा वितरित किया जायेगा।
कलेक्टर शरण ने म शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी की भी समीक्षा की। जिला स्तरीय उत्सव मल्टीपर्पज स्कूल में मनाया जायेगा। स्कूल खुलने के पहले साफ-सफाई करा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी लहजे में कहा कि शिक्षक बच्चों पर निगाह बनाये रखें। किसी बच्चे के साथ कोई दुर्घटना हुई तो पूरा स्कूल स्टाफ पर कार्रवाई होगी। उन्होंने 27 तारीख को आयोजित मेगा प्लेसमेन्ट कैम्प की तैयारी की भी समीक्षा की और इसकी सफलता के लिए प्रशिक्षु आईएएस एवं सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना को नोडल अधिकारी बनाये है।
बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, एडीएम आरए कुरूवंशी, शिवकुमार बनर्जी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
एसडीएम कार्यालय में जमा करें
कोटा एसडीएम युगल किशोर ने बताया की ऐसे किसान जिन्हे भू अर्जन का मुआवजा नहीं मिला है। कोटा एसडीएम कार्यालय में जानकारी जमा करे।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 45 रतनपुर केंदा सड़क निर्माण के लिए किसानों से जमीन अधिग्रहित की गई थी। अधिकांश किसानों को मुआवजा राशि जारी किया जा चुका है। लेकिन दर्जन भर ग्रामों के लगभग 110 किसानों ने अब तक दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं। दस्तावेज के रूप में उन्हें केवल बैंक खाता, आधार कार्ड और पेन नंबर की प्रति जमा करना होगा।
उर्वशा ने किसानों से जानकारी जमा कर मुआवजा लेने को कहा है। प्रभावित किसान ग्राम केंदा, सोढाखुर्द, छतौना,आमामुड़ा, बानाबेल, दारसागर, मझवानी, बांसाझाल, चपोरा, खैरा, पौंडी और रतनपुर के हैं।
नोडल अधिकारी ने लिया जायज़ा
स्थानीय लखीराम स्मृति ऑडिटोरियम में 27 जून को आयोजित होने वाले मेगा प्लेसमेंट कैंप की तैयारियो का सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना ने जायजा लिया। खन्ना ने ऑडिटोरियम और जिला रोजगार कार्यालय का जायजा लेने दौरान निर्देश दिया कि 26 जून तक सभी तैयारी पूर्ण करे। बताते चले की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर स्थानीय युवाओं को नौकरी देने विशाल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। निजी क्षेत्र की 27 कंपनिया 6 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती का टारगेट बनाया है।
कैंप सवेरे 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी। कलेक्टर अवनीश शरण ने युवाओं से कैंप का ज्यादा से ज्यादा उठाने को कहा है। इस अवसर पर कोनी आदर्श आईटीआई के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, उप संचालक रोजगार एसी पहारे और सहायक संचालक कौशल विकास उमाकांत पटेल भी उपस्थित थे।