Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
संभावि बाढ़ प्रभावित बस्तियों में हाई अलर्ट…जारी किया आदेश…विभाग नहीं होगा किसी भी परिस्थिति के लिए जिम्मेदार

बिलासपुर—बारिश के मद्देनजर जल संसाधन विभाग ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनसुार हसदेव नदी बाढ़ प्रभावित ग्रामों में संभावित बाढ़ की परिस्थितियों से अवगत करा दिया गया है। प्रशासन भी किसी भी विषम परिस्थियों के लिए तैयार है।

वर्षाकाल के दौरान बांगो बांध माचाडोली और हसदेव बराज दरों से नदी में पानी प्रवाहित किया जायेगा। अधीक्षण अभियंता जल संसाधन कोरबा ने आम जनता और नदी पर कार्य करने वालों को अलर्ट जारी किया है। आसपास रहने वाले बस्तियों को बांगों बांध से नीचे, हसदेव नदी के किनारे, बाढ़ क्षेत्र में स्थापित चल-अचल सम्पत्ति सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए कहा गया है। 

 इसके अलावा बाढ़ क्षेत्र में स्थापित खनिज खदान ठेकेदार, औद्योगिक इकाईयाँ, संस्थानों को भी वस्तुस्थितियों से अवगत कराया गया है। सभी को निर्देश दिया गया है कि लोग अपनी सम्पत्ति बाढ़ क्षेत्र से बाहर कर लें। संभावनित आकस्मिक बाढ़ से होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति के लिए जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी नहीं होगी।

जल संसाधन विभाग के अनुसार बाढ़ क्षेत्र में आने वाले संभावित ग्रामों में प्रमुख रूप से बांगो, लेपरा, नुनिया, कछार, कोनकोना, पोड़ी उपरोड़ा, चर्रा, पाराघाट, छिनमेर, सिरकीकला, केरा, पाथा, सिलीयारीपारा, तिलसाभाटा, हथमार, छिर्रापारा, डग्गुपारा, करमीपारा, जूनापारा, लोरीडांड, टुंगमुड़ा, तिलाईडाङ. नवागांव, झोरा, कौरीघाट, पोडीखोहा, डोंगाघाट, धनगांव, लोटलोटा, नर्मदा, औराकछार, झाबू, सोनगुड़ा, नवागांव, स्याहीमुड़ा, जेलगांव, चारपारा, खैरभावना, बलरामपुर, भलपहरी, जोगीपाली, कोहड़िया, राताखार, गेवराघाट, इमलीडुग्गु, कुदुरमाल, बरीडीह, मोहरा, देवरी, चिचोली, कटबितला, झीका, ढिठोली  है।

https://www.cgwall.com/high-alert-issued-in-potentially-flood-affected-settlements-department-will-not-be-responsible-for-any-situation/