बिलासपुर—कोनी पुलिस और एन्टीक्राइम की संयुक्त टीम ने चोरी का सोना चांदी, कांसा बर्तन के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए पांचो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380, 411, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बरामद सामान की कीमत करीब एक लाख रूपये है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम
1) तुलेश यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 30 वर्ष साकिन तोरवा थाना तोरवा, बिलासपुर 2)करण सूर्यवंशी पिता विक्रम सूर्यवंशी उम्र 29 वर्ष तोरवा, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर 3)बंसत सूर्यवंशी पिता देवप्रसाद सूर्यवंशी उम्र 36 वर्ष निवासी तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर 4) पिताम्बर विश्वकर्मा पिता स्व सुंदर लाल विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी चिंगराजपारा थाना सरकंडा 5) सुनील अहिरवार पिता रमेश अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर
पुलिस के अनुसार जलसों निवासी राम कुमार सूर्यवंशी ने कोनी थाना पहुंचकर बताया कि अज्ञात आरोपी ने जलसो स्थित घर मकान का ताला तोड़ा। आरोपियों ने 2 नग कांसे का बर्तन घुंडी, 2 नग पीतल का हउला, 1 कांस का थाली, 1 कांस का लोटा, 1 पीतल का गिलास पार कर दिया है। इसके अलावा आरोपियों ने आलमारी मे रखे सोने के 5 फर मंगलसूत्र, 1 नग सोने का पुतरी, 1 नग चांदी का हाफ करधन, एक जोडी पायल और 2 नग बिछिया समेत 2000 रूपयों पर हाथ साफ किया है। कुल मिलाकर आरोपियों ने करीब एक लाख के सामान और रूपयों पर हाथ साफ किया।
रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद मामले को एसीसीबी के साथ कोनी पुलिस ने विवेचना में लिया। मुखबिर की सूचना पर पांच संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी का अपराध कबूल किया। आरोपियों से चोरी का सारा सामान भी बरामद किया है। पूछताछ के बाद विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।