लखनऊ|डेस्कः समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि हम महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
हमने इंडिया गठबंधन के नेताओं से कुछ सीटें मांगी हैं. हमें उम्मीद है कि हमारे दो विधायक वहां पहले से थे, इस बार ज्यादा सीटें मिलेंगी.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा घबराए तो वे लोग हैं जो उपचुनाव वाली सीटों पर से बीएलओ तक को हटा दिए. वे लोग माइक्रोस्कोप से पीड़ित परिवार के अधिकारी और कर्मचारियों को ढूंढ़ रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी ने गठबंधन से 12 सीटों की मांग की है.
समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख अबू आज़मी ने कहा कि वर्तमान में केवल कांग्रेस, एनसीपी-एससीपी और शिवसेना (यूबीटी) ही बैठकें कर रही हैं. अन्य छोटी पार्टियों के साथ बैठकें अभी भी नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि हमने उतने ही सीट मांगे हैं, जितने में हम चुनाव जीत सकें.
उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई भी पार्टी समाजवादी पार्टी से बात किए बिना उम्मीदवार की घोषणा करती है तो यह गलत होगा.
वहीं महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने कहा कि सपा के लिए गठबंधन के दरवाजे बंद नहीं हैं. दो दिनों के भीतर सभी समस्याएं सुलझा ली जाएंगी. हमारी पहली चर्चा हो चुकी है.
The post समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में लड़ेगी विधानसभा चुनाव appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.