बिलासपुर—ज्वैलरी दुकान से उठाईगिरी करने के जुर्म पुलिस ने तीन महिला आरोपियों को घटना के बाद चन्द घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। तीनो महिला आरोपियों को उस्लापुर स्टेशन से पकड़ा गया है। पुलिस ने उठाईगिरी में शामिल तीनों महिला आरोपियों हैसे शत प्रतिशत रकम बरामद किया है। आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने शहर के लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी को खंगाला। इस दौरान नाकेबंदी कर पुलिस ने छानबीन अभियान भी चलाया।पकड़ी गयी तीनों महिला आरोपी सरगुजा की रहने वाली हैं।
पकड़ी महिलाओं का नाम,पता,ठिकाना
1) पुन्ती उर्फ कुन्ती गिरी गोस्वामी निवासी दोरना पोस्ट लुण्ड्रा थाना लुण्ड्रा अम्बिकापुर। 2) सुक्ति देवी उर्फ गीता देवी निवासी नमनाकला पानी टंकी के पास सिटी कोतवाली अम्बिकापुर 3) शिव कुुमारी गिरी उर्फ पुटु देवी निवासी नमनाकला पानी टंकी के पास सिटी कोतवाली अम्बिकापुर ।
*बरामद संपत्ति:- 02 नग सोने का लाॅकेट किमती 5000 रू।*
पुलिस ने खुलासा किया कि 21 जून को सदर बाजार स्थित रितेश ज्वेलर्स में तीन महिलाये सोने चांदी का आभूषण खरीदने के बहाने लाखों रूपयों के सामान पर हाथ साफ किया। इस दौरान तीनों महिलाओं ने दुकानदार उलझाया। इसी दौरान सोने का लाॅकेट पार कर दिया।र चोरी का अहसास होते ही दुकान संचालक रितेश सलूजा ने सिटी कोतवाली पहुंचकर अपराध दर्ज कराया।
आईपीएस पूजा कुमार ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू की। सबसे पहले नाकेबन्दी कर पतासाजी अभियान का निर्देश दिया गया। साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया गया।
संदिग्ध महिलाओं की जानकारी के बाद पुलिस टीम ने अज्ञात महिलाओ की पूछताछ शुरू की। इसी बीच जानकारी मिली कि संदिग्ध महिलाओं को उस्लापुर रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए देखा गया है। इसके बाद पुलिस टीम ने सावधानी के साथ उसलापुर स्टेशन के आस-पास घेराबंदी को अंजाम दिया। अभियान के दौरान तीनों महिलाओं को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान तीनों महिलाओं ने बताय कि अम्बिकापुर से आने के बाद ज्वेलरी दुकान की रेकी कर घटना को अंजाम दिया है। तीनों महिलाओं से चोरी गये 2 नग सोने का लाॅकेट बरामद किए गए।