अक्षय तृतीया से पहले सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। भारत में सोने को न केवल एक निवेश के रूप में देखते हैं बल्कि इसका धार्मिक महत्व भी है। हिंदू दर्शन के अनुसार अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह खरीदार के लिए समृद्धि लाता है। सर्राफा बाजारों सोना आज मंगलवार के बंद भाव 60593 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 220 रुपये सस्ता होकर 60373 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी 283 रुपये सस्ती होकर 74359 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 60373 1811.19 62,184.19 68,402.61
Gold 995 (23 कैरेट) 60131 1803.93 61,934.93 68,128.42
Gold 916 (22 कैरेट) 55302 1659.06 56,961.06 62,657.17
Gold 750 (18 कैरेट) 45280 1358.4 46,638.40 51,302.24
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35318 1059.54 36,377.54 40,015.29
Silver 999 74359 (रुपये प्रति किलो) 2230.77 76,589.77 84,248.75
सोने-चांदी के रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। अब सर्राफा बाजारों में सोना पांच अप्रैल के 60977 रुपये के ऑल टाइम हाई से 498 रुपये सस्ता है। इससे अलावा 4 अप्रैल को एमसीएक्स पर गोल्ड 61145 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया था।
अक्षय तृतीया से सोने का क्या है नाता
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक सौमित्र सराफ कहते हैं कि ऐसा माना जाता है कि सोना मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है। सोने को एक सुरक्षित निवेश माना गया है और इसने हमेशा अपनी उपयोगिता साबित की है। अक्षय तृतीया वर्ष के उन दिनों में से एक है जब यहां लोग सोने में अपनी बचत को निवेश के रूप में भी लगाना सुनिश्चित करते हैं। ,
प्रेमजीत सेनगुप्ता, सलाहकार-रत्न एवं आभूषण उद्योग ने बताया कि अक्षय तृतीया पर सोने की सबसे अधिक मांग होती है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दिन खरीदा गया सोना खरीदार की संपत्ति को कई गुना बढ़ा देता है। दरअसल सोने ने पिछले 20 सालों में खुद को करीब 12 गुना बढ़ा कर इस कहावत को सही साबित किया है।
The post सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट… appeared first on CG News | Chhattisgarh News.