Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
सांसद संतोष पान्डेय की अनुंशसा से गंडई नगर पंचायत में एक करोड़ से अधिक के कार्य स्वीकृत

राजनांदगांव। लोकसभा सांसद संतोष पांडे की अनुशंसा पर नगर पंचायत गंडई में एक करोड तीस हजार के प्रशासकीय स्वीकृति नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने प्रदान की है। उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने प्रत्येक नगर पंचायत को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु राशि रू. 1.50-1.50 करोड की अनुदान राशि स्वीकृति प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु निम्नानुसार 37 कार्यों हेतु अधोसंरचना मद अंतर्गत राशि रूपयें एक करोड तीस हजार स्वीकृति प्रदान की गई है। गंडई नगर में विकास कार्यों के लिए राशि प्रदान करने हेतु सांसद संतोष पांडे का गंडई भाजपा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया है । भाजपा सरकार बनने के पश्चात गंडई के विकास कार्यों के लिए लगातार राशि प्रदान की जा रही है । आभार व्यक्त करने वालो में सांसद प्रतिनिधि राकेश ताम्रकार, टेकन देवांगन, अश्वनी ताम्रकार, धरमु पटेल, अनिल अग्रवाल, टूम्मन साहू, नारायण शर्मा, खम्हन ताम्रकार, राजू जायसवाल, जनक देवांगन, राजेश मेहता, श्यामपाल ताम्रकार, जीवन दास रात्रे नीलम नामदेव, संजय राजपूत, राकेश ठाकुर, विक्की अग्रवाल, मंगल जैन, दिनेश भट्ट, राकेश जायसवाल, संजय अग्रवाल, विक्की कुर्रे, रामकुंवर बाई कुर्रे, जित्तू बघेल, भूपेंद्र पटेल, उमा चौबे, यतीश कुंजाम, सोनिया दुबे, पिनेश देवांगन, राकेश टंडन, यादकुमार निषाद, भागचंद बघेल आदि शामिल है। निर्माण कार्यो निम्नानुसार है वार्ड क. 02 पीपल वृक्ष से गदही तालाब पहुंच मार्ग तक पेवर ब्लाक निर्माण कार्य वार्ड क्र.19.62 लाख,वार्ड क. 02 सामुदायिक भवन रिनोवेशन कार्य 5.00 लाख,वार्ड क. 02 नीलम नामदेव के घर से गौरा चौरा एवं टीकम डोगरवार घर के सामने पेवर ब्लाक कार्य 5.00 लाख,वार्ड क. 03 केजरूद्दीन घर से अंजू राम के घर तक सी.सी. रोड टाप कोटिंग निर्माण कार्य 2.64 लाख,वार्ड क. 03 अंजू यादव घर से डिवहार चौक तक सी.सी. रोड टाप कोटिंग निर्माण कार्य 6.09 लाख,वार्ड क. 04 राम मंदिर के पास पेवर ब्लाक निर्माण कार्य 2.24 लाख,वार्ड क. 05 सार्वजनिक शौचालय से दिलीप मेरावी घर तक सी.सी. रोड टाप कोटिंग निर्माण कार्य 2.61 लाख,वार्ड क. 05 गौरा चौरा से रोड तक सी.सी. रोड टाप कोटिंग निर्माण कार्य 2.65 लाख,वार्ड क. 05 गौरा चौरा से तातू घर तक सी.सी. रोड टाप कोटिंग निर्माण कार्य 2.65 लाख,वार्ड क. 07 पुल के पास पचरी निर्माण कार्य 8.70 लाख,वार्ड क. 08 बेदनू कुर्रे के घर से संजू बागड़े के घर से ढाबा तक. सी.सी. रोड टॉप कोटिंग कार्य 1.35 लाख,वार्ड क. 08 मंगल मारकंडे के घर से गुरुघांसी दास मंदिर तक आर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य 1.05 लाख,वार्ड क. 09 धनराज घर से बिरसिंग घर तक सी.सी. रोड टाप कोटिंग निर्माण कार्य 1.07 लाख,वार्ड क. 09 धनराज पटेल के घर से नेतराम के घर तक नया सी. सी. रोड निर्माण कार्य 1.40 लाख,वार्ड क. 09 ममता मारकंडे के घर एवं संजय जोशी के घर तक सी.सी. रोड टॉप कोटिंग कार्य 2.75 लाख,वार्ड क. 09 रामकुवर बाई घर से भवन तक सी.सी. रोड टाप कोटिंग निर्माण कार्य 1.25 लाख,वार्ड क. 09 राज बाई कुरे घर से राधेलाल महेश्वरी घर तक सी.सी. रोड टाप कोटिंग निर्माण कार्य 2.25 लाख,वार्ड क.09 जब्बीर खान घर से रामअवतार मलहा घर तक सी.सी. रोड टाप कोटिंग निर्माण कार्य 2.00 लाख,वार्ड क. 09 धनराज पटेल के बाड़ी के पास मंच निर्माण कार्य 3.50 लाख,वार्ड क. 09 लतिफ कुरैशी घर से चेतन रजक घर तक सी.सी. रोड टाप कोटिंग कार्य 3.69 लाख,वार्ड क. 10 सोमनाथ पटेल के घर से सुनील पटेल के घर तक सी.सी. रोड टाप कोटिंग कार्य 5.00 लाख,वार्ड क. 10 लखन पटेल से नवधा चौक तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 1.22 लाख,वार्ड क. 12 धनसिंग देवांगन घर से निरंजन बंघेल घर तक पेवर ब्लाक कार्य 4.00 लाख,वार्ड क. 12 कचरू घर से रमेश कुम्भकार तक पेवर ब्लाक निर्माण कार्य 3.70 लाख,वार्ड क. 12 राम बाई यादव घर से ओपन वेल तक सी.सी. रोड रिनुवल कोटिंग कार्य 2.90 लाख,वार्ड क. 12 रोहित देवांगन घर से लक्कू देवांगन घर तक सीसी रोड टाप कोटिंग कार्य 1.24 लाख,वार्ड क. 12 रेखा मरकाम घर से मेन रोड से होते हुए गोरे लाल घर तक सी.सी. रोड टाप कोटिंग 6.00 लाख,वार्ड क. 12 संतोष यादव घर से मेन रोड तक सीसी रोड़ टाप कोटिंग कार्य1.10 लाख,वार्ड क. 12 अशोक छेदैया घर से चम्पा घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य1.68 लाख,वार्ड क. 13 खिलावन देवांगन घर से देवांगन भवन तक सी.सी. रोड कार्य 5.42 लाख, वार्ड क. 13 दीपक मंडावी घर से विश्राम यादव घर तक सी.सी. रोड 2.28 लाख,वार्ड क. 11 रमेश यादव घर से नाली तक सी.सी. रोड टाप कोटिंग कार्य1.00 लाख,वार्ड क. 11 कुमारी देवांगन घर से नाला तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 1.05 लाख,वार्ड क. 10 रवि भवनानी घर से मेन रोड तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य4.40 लाख,वार्ड क. 06 बिरेन्द्र यादव घर से पुलिया एवं हठियारिन घर से हरिचंद घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 2.52 लाख,वार्ड क. 04 बहुर सिंग सोनी घर से बहुरन यादव घर तक आर.सी. सी. नाली निर्माण कार्य 5.84 लाख,वार्ड क. 04 दिनेश सोनी घर से हालर मिल तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 2.42 लाख के कार्य किए जाएगे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=15685