बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार
बालोद : जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम गिधवा की एक महिला ठग साधु के चक्कर में फंस गई। ठग ने घर में टोनही का होने और आये दिन बीमार होने की झांसा देकर घर से सोने चांदी का बंधन कर देने की बात कही तो महिला ने सोने के जेवरात को टेबल में रखकर तुलसी चौरा में अगरबत्ती लगाने के लिए चली गई। जब महिला अगरबत्ती लगाकर वापस आई तो ठग ने मौके का फायदा उठाकर सोने की जेवरात को लेकर फरार हो गया।
महिला ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि 23 जनवरी 12 से 01 बजे के मध्य मेरे घर में मांगने के लिये साधू आये और बोला कि मैं दो दिन से भूखा हूं, कुछ खाने को मिलेगा क्या मां बोला, तो उसके बातों में आकर दया कर साधू को घर अंदर बुला लिया और सोफा में बैठाया और किचन में रखे हलवा को प्लेट में रखकर खाने को दिये तब वह झट से खाने लग गया, हलवा खाने के बाद अज्ञात साधू महराज बोला कि तुम्हारे घर में टोनही लोगों का प्रकोप हैं
इसलिये तुम आये दिन बीमार रहती हो, मेरे पहने जेवर गले के मंगलसूत्र एवं कान के झुमका को निकालकर टेबल में रखने बोला तो मैने जैसे अपने जेवर को निकालकर टेबल में रखा तो साधू बोला आगरबत्ती जलाव तो मैने अगरबत्ती साधू के सामने जलाया तो उस आगरबत्ती को तुलसी चौरा में लगाने बोले, तो मैं साधू के बात मानकर आगरबत्ती को तुलसी चौरा जो घर से बाहर हैं वहां आगरबत्ती लगाने केलिये गयी थी,जब वापस आकर कमरे अंदर सोफे के पास गयी तो साधू मेरे पुराने जेवर मंगलसूत्र एवं झुमका जो टेबल पर निकाल कर रखी थी, उस जेवर जिसकी किमती 45000/- रूपये को अज्ञात साधू मेरे घर अंदर से चोरी कर ले गया हैं…
The post साधु के भेष में आया ठग..बोले घर में टोनही का प्रकोप के चलते सभी हो रहे बीमार..करनी पड़ेगी विशेष पूजा. और अपने झांसे में लेकर जेवर लेकर हुआ फरार…मामला दर्ज appeared first on Clipper28.