बिलासपुर–सकरी पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी घटना के बाद सात महीने से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है। आरोपी का नाम मनोज सूर्यवंशी उर्फ उस्ताद है। बटालियन रोड सकरी का रहने वाला है।
परसदा निवासी पीड़ित केहर सिंह कुर्रे ने 14 जून 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपनी पत्नी के साथ मोटर सायकल से बिलासपुर से परसदा स्तित घर जा रहा था। रात्रि करीब 12.30 बजे हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास दो मोटर सायकल में चार अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर 25000 रूपये लूट लिए। आरोपियों ने आधार कार्ड, एक मोबाइल भी लेकर फरार हो गए।
रिपोर्ट पर धारा 394 के तहत अपराध दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान आरोपियो की संख्या 5 से अधिक होना पाया गया। इसके बाद अलग से आईपीसी की धारा 394 को हटाकर धारा 395 का अपराध कायम किया गया। आरोपी यशवंत उर्फ लच्छी लोहार , दिपक उर्फ पीपी यादव और दो अपचारी बालको को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।
मामले में फरार प्रमुख आरोपी मनोज सूर्यवंशी और अमन चतुर्वेदी की पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी। सात महीने बाद मंगलवार 6 फरवरी को मुखबीर की सूचना पर आरोपी मनोज सूर्यवंशी उर्फ उस्ताद को उसके बटालियन रोड सकरी स्थित घर से पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध में शामिल होना बताया। विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।