Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
सिंध समाज ने खोला तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ मोर्चा… लगाया भयादोहन का आरोप…पुलिस कप्तान को बताया…तीनों आदतन बदमाश

बिलासपुर—सिंधी समाज और समाज के व्यापारियों ने पुलिस कप्तान और एडिश्नल पुलिस कप्तान से तथाखथित दो पत्रकारों समेत तीन लोगों के खिलाफ भयादोहन और अवैध वसूली का आरोप लगाया है। समाज के गणान्य लोगों ने बताया कि विकास रोहरा, मनोहर खटवानी और विजय डुसेजा ने पैसा वसूलने की नियत से भ्रामक और झूठा समाचार सोशल मीडिया में वायरल किया है। तीनों ने सुनियोजित तरीके से बातचीत के दौरान ना केवल आवाज रिकार्ड किया । बल्कि आडियो को कांट छांट कर प्रतिष्ठित लोगों की पगड़ी को उछाला है। तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पूज्य सिंधी पंचायत पदाधिकारियों समेत शहर के गणमान्य व्यवसायी प्रकाश ग्वालानी और अन्य व्यापारियों ने पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत कर अराजक तत्वों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। सिंधी पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहुजा और व्यवसायी प्रकाश ग्वालानी की अगुवाई में समाज के लोगों ने एडिश्नल पुलिस कप्तान उमेश कश्यप से बताया कि प्रकाश ग्वालानी ना केवल शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी है। बल्कि समाज और समाज के बाहर जनसेवा में उनका नाम भी है। उन्होने जब तब शहर के विकास में अपना योगदान दिया है। वर्तमान में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

एडिश्नल पुलिस कप्तान से समाज के गणमान्य लोगों ने जानकारी साझा किया कि सिंधु डांडिया धमाल के नाम से ग्रान्ड लोटस हॉटल में समाज के लोगों ने डांडिया का आयोजन किया। इसी दौरान विजय डुसेजा विकास रोहरा के अलावा रोशनी न्यूज का तथाकथित पत्रकार ने अलग से डांडिया कार्यक्रम कराने का प्रयास किया। तथाकथित दो पत्रकार समेत तीनों  डांडियां आर्थिक और व्यवस्था संबंधित समस्याओं को लेकर समाज की प्रतिष्ठित चेहरा विनीता भावनानी,अजय भीमनानी और  सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष, सरंक्षक  प्रकाश ग्वालानी से मिलनने की इच्छा जाहिर की।

प्रकाश ग्वालानी ने दोनों पत्रकारों को अपने निवास स्थित कार्यालय बुलाया। ग्वालानी ने सौहाद्रपूर्ण वातावरण में बातचीत कर उचित सहयोग किया। बावजूद इसके तथाकथित दोनों पत्रकारों ने छुपकर बातचीत का आडियो और वीडियों रिकॉर्ड किया। बाद में आडियो के साथ छेड़छाड़ कर भ्रामक समाचार सोशल मीडिया में वायरल किया। इसके बाद आरोपियों ने अवैध उगाही के लिए लगातार दबाव भी बनाया।

 पुलिस कप्तान से समाज के लोगों ने कहा कि तीनों असामजिक तत्वों की हरकत से समाज के लोग व्यथित हैं। यह जानते हुए भी कि रोशनी न्यूज का तथाकथित पत्रकार आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ पुलिस थाना में अपराधिक रिकार्ड है। वह ना केवल शहर के इज्जतदार लोगों की पगड़ी उछाल रहा है। बल्कि इसी तरह भयादोहन कर लोगों से उगाही का काम करता है। और खुद को रसूखदार भी बताता है। तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मामले में एडिश्नल पुलिस कप्तान उमेश पटेल ने बताया कि जांच पड़ताल कर भयादोहन करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गलती पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।

https://www.cgwall.com/sindh-society-opened-a-front-against-the-so-called-journalists-accused-them-of-blackmailing/