बिलासपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुरूप प्रदेश भर में आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाकर दिन-रात पुलिस द्वारा सख्त तलाशी की जा रही है।
इसके परिणाम स्वरूप गत दिवस भी नगर में कोतवाली पुलिस द्वारा निजी वाहन में लेजा रहे अवैध 5,61,000 रूपयों को बरामद किया गया था।
इसी कड़ी में शनिवार रात सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस द्वारा देवकीनंदन चौक पर भी आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया था।
इसी दौरान वाहनों की चेकिंग करने में एक वाहन से 93 लाख रूपयों के गोल्ड एवं अन्य जेवरात बरामद किया गया, पूछताछ करने में इसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं करने पर उन्हें जप्त कर लिया गया ।
ज्ञात हो निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद आईजी रेंज बिलासपुर अजय यादव एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार व डीएसपी मुख्यालय उदयन बेहार के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 14 स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया था ।
जिले के विभिन्न स्थानों में इसी प्रकार चेकिंग के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने, पदनाम वाली गाड़ियों एवं अन्य मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
The post सिविल लाइन पुलिस ने चेकिंग के दौरान 93 लाख के अवैध गोल्ड और अन्य ज्वेलरी की जप्त appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.