Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
सीईओ जिपं द्वारा नवसंकल्प और सेजेस का निरीक्षण

जशपुर। आत्मविश्वास से और पूरे मन से कार्य करेंगे तो सपने चाहे जितनी बड़ी हो, पूरे होंगे अवश्य।यह बाते सीईओ जिला पंचायत जशपुर संबित मिश्रा ने नवसंल्कप में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। आज उन्होंने नवसंकल्प और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर नगर का भ्रमण किया और दोनो ही संस्थाओं में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों का आंकलन किया।

जिला खनिज न्यास निधि से संचालित नव संकल्प जशपुर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।

सर्वप्रथम उन्होंने नव संकल्प पहुंच कर वहां दो बैच में चल रहे कक्षाओं में विद्यार्थियों से बात चीत कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा विद्यार्थियों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए उनसे भी प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया। एक विद्यार्थी के द्वारा पूछा गया कि आपने आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद कैसे किसी बड़े कंपनी में जॉब न करते हुए यूपीएससी की तैयारी के बारे में सोचा।

इस प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने अपने छात्र जीवन से लेकर आईआईटी कानपुर में बीटेक की पढ़ाई पूरी करने से लेकर आईएएस बनने तक का सफर कैसे पूरी की इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमे पूरे मन से और आत्मविश्वास से वही कार्य करना चाहिए जिसमे आनंद आता हो तो लक्ष्य कितना भी बड़ा क्यों न हो उसे अवश्य प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित किया तथा पियर लर्निंग के महत्व को अच्छे ढंग से समझाया।

सीईओ जिला पंचायत ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में चल रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी साइंस लैब, लाइब्रेरी , कंप्यूटर लैब में चल रहे कंप्यूटर प्रोग्रामिक से संबंधित मेराकी की कक्षाएं तथा अन्य संचालित कक्षाओं का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से फीडबैक लेकर गुणवत्ता का भी आंकलन किया।

कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों से विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने सभी का कैरियर मार्गदर्शन किया। यहां भी बच्चों ने उनसे कई प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने बहुत ही प्रभाशाली ढंग से और मोटिवेट करते हुए जवाब दिए।

आईएएस अधिकारी बनने के लिए किस प्रकार से तैयारी की जाती है, सीए का कैरियर कैसा होता है, आईएएस सेलेक्ट होने पर कैसी प्रतिक्रिया हुई थी, आईएएस का ही आपने कैरियर के रूप में चुनाव क्यों किया , ऐसे कई रोचक प्रश्न विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए और सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी बच्चों के प्रश्नों का जवाब बहुत ही रोचक और प्रेरित करने वाले अंदाज में दिया गया।

The post सीईओ जिपं द्वारा नवसंकल्प और सेजेस का निरीक्षण appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/inspection-of-innovations-and-sezs-by-ceo-zip/