देहरादून: पुलिस स्मृति दिवस आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। यह दिन उन दस पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद करता है जिन्होंने 1959 में चीन के साथ भारतीय सीमाओं की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी थी। इसी क्रम में पुलिस स्मृति दिवस देहरादून पुलिस लाइन में मनाया गया।
इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में DGP अशोक कुमार मौजूद रहे। शहीद पुलिसकर्मियों को सीएम धामी ने श्रद्धांजलि दी।
शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम धामी ने कहा कि पुलिस का बहुत बड़ा योगदान होता है, पुलिस में भर्तियां कराई जाएंगी, पुलिस को और आधुनिक बनाएंगे, पुलिस के कार्यालयों को हाईटेक बनाएंगे। उन्होने कहा कि भूमाफिया, नकल माफिया पर कार्रवाई हुई।
The post सीएम धामी ने श्रद्धांजलि दी पुलिसकर्मियों को और बोले पुलिस में कराई जाएंगी और अधिक भर्तियां appeared first on CG News | Chhattisgarh News.