पटना 06 मार्च।बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने आज पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के सरकारी आवास पर छापा मारा। छापे के समय उनके बेटे और नितीश कुमार सरकार में मंत्री तेज प्रताप भी घर पर मौजूद थे।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई राबडी देवी से जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ कर रही है।दिल्ली की एक अदालत ने 27 फरवरी को पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी, उनकी पुत्री मीसा भारती और 13 अन्य लोगों को नौकरी के बदले जमीन घोटाले के आरापों के सिलसिले में सम्मन जारी किए थे।
राउज एवेन्यू की विशेष अदालत की न्यायाधीश गीतांजली गोयल ने इस बारे में सीबीआई के आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए आरोपियों को 15 मार्च को पेश होने के सम्मन जारी किए है। आरोप पत्र में सीबीआई ने 16 लोगों को नामजद किया है और उनपर 12 आवेदकों से रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने का आरोप लगाया है। यह घोटाला 2004 से 2009 के बीच हुआ जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे।
The post सीबीआई ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के सरकारी आवास पर छापा मारा appeared first on CG News | Chhattisgarh News.