बिलासपुर।सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता सुदीप श्रीवास्तव ने बिलासपुर लोकसभा के लिए नामांकन फार्म खरीदा।कलेक्टर कार्यालय में सहयोगियों के साथ आवेदन फार्म खरीदने पहुंचे सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों बड़ी पार्टियों ने बाहरी लोगों को प्रत्याशी बनाया हैे।
दरअसल दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने बिलासपुर की जनता का अपमान किया है। उन्होंने बताया कि मैं चुनाव जीतने के लिए खड़ा हुआ हूं। निश्चित रूप से बिलासपुर लोकसभा की जनता का उन्हें समर्थन मिलेगा।
नामांकन फार्म खरीदने के बाद सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर को आज जो कुछ भी हासिल हुआ है उसमें जनता का संघर्ष मुख्य रूप से शामिल है। आज तक यहां के जनप्रतिनिधियों ने बिलासपुर के लिए कुछ भी नहीं किया।
सुदीप ने कहा रेलवे आंदोलन,विश्वविद्यालय आंदोलन से लेकर एनटीपीसी समेत जो कुछ भी बिलासपुर को मिला उसमें जनता का संघर्ष है। जब जनता को ही सब कुछ करना है तो जनता का सेवक क्यों ना चुनाव लड़े।सुदीप ने बताया यहां के नेता सिर्फ रायपुर के विकास के लिए काम करते है। आज रायपुर, बिलासपुर से विकास में आगे निकल गया है। मैने बसपा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने दुहराया की चुनाव जीतूंगा।
नामांकन दाखिल के समय मनोज तिवारी,राघवेंद्र सिंह, चंद्रप्रदीप बाजपेई मौजूद थे। बताते चले कि चंद्रप्रदीप बाजपेई ने भी नामांकन फार्म खरीदा।