दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने माओवादी विरोधी अभियान शुरू किया। इस दौरान कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई है। आज सुबह से ही सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। इलाके में जवानों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है और एसपी ने मुठभेड़ की जानकारी दी है। यह घटना मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।