मुंबई। कलर्स के नए सीरियल ‘सुहागन’ में एक्ट्रेस Kashish Duggal नजर आएंगी। इसमें उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जब उन्हें क्लासिकल डांस टीचर का रोल मिला, तब उनके मन में कई बातें चल रही थीं।
Kashish Duggal को ‘आंगन अपनों का’ शो में देखा गया था। शो के खत्म होने के तुरंत बाद फिर से काम करने को लेकर वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस शो में मैं प्रभा का किरदार निभा रही हूं, जो लड़की की क्लासिकल डांस टीचर और लड़के की मां है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, हम प्रभा के किरदार के अलग-अलग पहलुओं को देखेंगे।”
उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा किरदार है, जिसे लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं, हालांकि इस किरदार की सभी बारीकियों पर बात करना अभी जल्दबाजी होगी। मैं इस नए सफर का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं और अपने फैंस और जिन टीमों के साथ मुझे काम करने का मौका मिला है, उनसे मिल रहे सपोर्ट के लिए आभारी हूं।”
Kashish Duggal ने आगे कहा, “जब मुझे क्लासिकल डांस टीचर प्रभा का रोल ऑफर हुआ, तो मेरे मन में कई बातें चल रही थी। डांस मेरे जीवन का सार है और यही कारण है कि मैंने टीवी में कदम रखा। कई लोग कहते हैं कि मैं डांस फ्लोर पर बहुत एक्सप्रेसिव हूं। हालांकि मैं इस अवसर को लेकर एक्साइटेड थी, लेकिन मुझे शंका भी थी, क्योंकि मैंने डांस में ट्रेनिंग नहीं ली है।”
कशिश ने बताया, “मुझे फ्रीस्टाइल डांस आता है। मैं हमेशा से अलग-अलग डांस फॉर्म्स को सीखना चाहती थी, लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से नहीं सीख पाई। मैं इस किरदार को निभाने और क्लासिकल डांस सीखने के लिए उत्सुक हूं।”
बता दें कि शो ने 20 साल का लीप लिया है। शो में स्वरा के किरदार में प्रगति चौरसिया, वेदांत के रोल में अक्षय खरोडिया और धानी की भूमिका में ध्वनि गोरी नजर आ रही हैं।
स्वरा एक सीधी-सादी लड़की है, जिसने बचपन में ही अपने माता-पिता और अपनी आवाज खो दी थी। वह केवल इशारों के जरिए बात करती है। वहीं ध्वनि, जो स्वरा से चिढ़ती है, लेकिन उसके सामने अच्छी बने रहने का नाटक करती है।
इसमें पहले गरिमा किशनानी ने बिंदिया, साक्षी शर्मा ने पायल और राघव ठाकुर ने कृष्ण की भूमिका निभाई थी।
‘सुहागन’ कलर्स पर प्रसारित होता है।