मनेंद्रगढ़। जिले के सेंट्रल लॉज के पीछे एक शख्स का लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक अंबिकापुर का रहने वाला था..और मनेंद्रगढ़ में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रहा था। सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित सेंट्रल लॉज के पीछे शनिवार सुबह एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान अंबिकापुर निवासी के रूप में हुई है, जो मनेंद्रगढ़ में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रहा था। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई है, हालांकि अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मृतक के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।