अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस रिसाव होने से मौत हो गई है। दरअसल रामानुजनगर के पिवरी चौक के पास एक शिक्षक बालसाय चक्रधारी के घर में निर्माण कार्य चल रहा था। जिसमे घर पर बनाये गए सेफ्टी टैंक की सेंट्रिंग खोलने के लिए रघुनाथ सिंह सेफ्टी टैंक में उतरा और बेहोश हो गया। जिसके बाद साथ में काम कर रहे मजदूर मदन राम भी गड्ढे में उतरा वह भी बाहर नहीं आया। यह सब देखकर वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना रामानुजनगर पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी की सहायता से शव को टैंक से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया
वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है ।