बिलासपुर–बेलगहना पुलिस बड़ी कार्रवाई कर भारी मात्रा में यानी करीब 50 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने कार समेत करीब 20 लाख रूपयों से अधिक कीमती सामान जब्त किया है। आरोपी हरियाणा का रहने वाला है। ओडिसा से गांजा खरीदकर हरियाणा खपाने लेकर जाते समय आरोपी पकड़ा गया। पुलिस ने छानबीन के दौरान कार की डिक्की से दो नम्बर प्लेट भी जब्त किया है। इसके अलावा कीमती मोबाइल भी कब्जे में लिया है।
बेलगहना पुलिस चौकी टीम ने अभियान चलाकर भारी भरकम गांजा का अवैध खेप बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बेलगहना पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति सफेद कार कमांक सीजी 12 आर 2699 में अवैध रूप से पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहा है। आरोपी..कार की डिक्की में गांजा लेकर बिलासपुर से पेन्ड्रा की तरफ रवाना हुआ है।
पुलिस टीम ने सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम ने घेराबंदी कर बिलासपुर की तरफ से आ रही सफेद कार कमांक सीजी 12 आर 2699 को रोका। चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से करीब पचास किलोग्राम गांजा बरामद किया। बरामद गांजा की कीमत करीब पांच लाख रूपयों से अधिक है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मनीष पिता कृषन बताया। आरोपी ने बताया कि वह जुलाना वार्ड नं एक, थाना जुलाना तहसील जुलाना जिला जीन्द हरियाणा का रहने वाला है।
आरोपी ने जानकारी दिया कि अधिक लाभ कमाने की लालच में गांजा का अवैध खरीदी कर बिकी करता है। 50 किलोग्राम गांजा उड़ीसा से खरीद कर खपाने हरियाणा लेकर जा रहा है। पुलिस को छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी ने छत्तीगढञ से गुजरने के दौरान छत्तीसगढञ का डूप्लीकेट रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 12 आर 2009 लगाया है। पुलिस ने इस दौरान कार की डिक्की से सीजी 12 आर 2699 के अलावा एक मोबाईल भी जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार गांजा समेत बरामद सामान की कीमत करीब 20 लाख पचास हजार रूपयों से अधिक है। सामान जब्त कर आरोपी मनीष के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20 (बी) और आईपीसी की धारा 34 का अपराध दर्ज किया गया । आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी मनीष को पहले भी गांजा प्रकरण में जुलाना हरियाणा में गिरप्तार किया जा चुका है। प्रकरण के अन्य मामलों को उड़ीसा प्रान्त से जुड़े आरोपों की पतासाजी की जा रही है।